19.01.2020 को नेशनल इम्यूनाइजेशन डे (पल्स पोलियो राउंड) आयोजित करने का निर्णय लिया गया
गोड्डा। उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी के निर्देशानुसार जिले में 19.01.2020 को नेशनल इम्यूनाइजेशन डे (पल्स पोलियो राउंड) आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें 0 से 5 वर्ष की सभी बच्चों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित है ।लक्ष्य की संप्राप्ति के दृष्टिकोण से निम्न निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
01. कार्यक्रम से संबंधित जागरूकता रैली में जिला के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालय भाग लेंगे ।इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित किए जाएं।
02. जिले अंतर्गत जिन विद्यालयों में टीकाकरण केंद्र वैक्सीनेशन वूथ चिन्हित किए गए हैं वे विद्यालय आयोजन तिथि पर खुले रहेंगे तथा आयोजन में नामित शिक्षक कार्यक्रम के संचालन में शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करेंगे।
03. शिक्षकगण पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को कार्यक्रम के संबंध में पूर्ण जानकारी देते हुए इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेषित करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
04. जिले की सभी प्रधान शिक्षक/ शिक्षिका विद्यालयों में प्रार्थना के समय सभी विद्यार्थियों को पल्स पोलियो की तिथि से अवगत कराएं।
————————————–
समाचार आजतक
गोड्डा
—————————————-