पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई।
गोड्डा। समाहरणालय स्थित सभागार में आज दिनांक 16.01.2020 को अपर समाहर्ता गोड्डा श्री रंजीत कुमार लाल की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2020 के सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई। बैठक में पल्स पोलियो अभियान के लिए डॉ0 ध्रुव महाजन ( एस.एम.ओ डब्ल्यूएचओ )के द्वारा अभियान को सुचारू रूप से जिले में संपन्न कराने के लिए प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । महोदय के द्वारा जिला स्तर पर सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के बच्चों का दिनांक 18 .01. 2020 या 19 .01 2020 को प्रभातफेरी निकालने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया गया एवं रैली एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूकता अभियान लाने के लिए निर्देशित किया गया। जिस विद्यालय भवनों में पल्स पोलियो टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं उस विद्यालयों को पल्स पोलियो के लिए रविवार को 19 जनवरी 2020 को खुले रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी प्रधानाध्यापक को पल्स पोलियो अभियान की तिथि को सूचनापट्ट पर अंकित करवाने हेतु निर्देश दिए गए। सभी छात्र छात्राओं को कम से कम 10 घरों में पल्स पोलियो की तिथि को बताने की जिम्मेदारी देने हेतु प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया। शत-प्रतिशत स्कूली बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने हेतु संबंधित विभाग के द्वारा प्रबंध किए जा रहे हैं। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि प्रचार-प्रसार ससमय कराने हेतु रूट प्लान तैयार कर माईकिंग कराए जाएं।माईकिंग का फोटोग्राफ्स जिले में भेजा जाएं।पल्स पोलियो टीकाकरण के दिन ससमय वैक्सीन का उठाव सुनिश्चित करते हुए सही समय पर भैक्सीनेशन प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे। भैक्सीनेशन का समय प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है ।साथ ही साथ जिले मे प्रतिवेदन प्रतिवेदित करेंगे ।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि पल्स पोलियो टीकाकरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भागीदारी हेतु समस्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कार्यक्रम के दिन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के दिन सेविका एवं सहायिका बच्चों का मोबिलाइजेशन कराएं ताकि 0 से 5 वर्ष तक सभी बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण उपलब्ध कराया जा सके ।आईसीडीएस पर्यवेक्षकों को पल्स पोलियो अभियान मे पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किए गए । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की तिथि बताने हेतु निर्देशित किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,सभी एलएस ,को पल्स पोलियो अभियान में 19 से 21 जनवरी 2020 तक सुपरविजन एवं मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में उक्त तिथि को बच्चों हेतु चॉकलेट खीर एवं अंडा की व्यवस्था किए जाएं ,पल्स पोलियो कार्यक्रम के विगत वर्ष में कम उपलब्धि वाले सेविका को चिन्हित कर सुचारू रूप से कार्य लिए जाएं ।महोदय के द्वारा पल्स पोलियो अभियान से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं सफलतापूर्वक संचालन हेतु सभी को बधाई दी गई। सिविल सर्जन गोड्डा श्री शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बधाई प्रदान की गई।
मौके पर डीआरसीएचओ डॉ मन्टू कुमार टेकरीवाल, डॉक्टर परमानंद दर्वे, डॉ राम प्रसाद , डॉ उज्जवल कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनोज कुमार महतो, जिला डाटा प्रबंधक श्री धर्मेंद्र कुमार ,कंप्यूटर सहायक श्री सुनील कुमार एवं सभी चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे।
————————————–
*संवाददाता
समाचार आजतक
गोड्डा
—————————————