अल्पसंख्यक छात्रावास महगामा मे बांटे गए-एलईडी स्टडी टेबल लैंप
गोड्डा। दिनांक 16.01.2020 को उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी के निदेशानुसार निर्वाचन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए एलईडी स्टडी टेबल लैंप सीनपुर के अल्पसंख्यक छात्रावास महगामा मे प्रखंड विकास पदाधिकारी महगामा श्री धीरज प्रकाश के द्वारा बच्चों को वितरित किए गए।जो जिला प्रशासन की ओर से गरीब एवं असहाय अल्पसंख्यक परिवार के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान है।
————————————–
समाचार आजतक
*संवाददाता
गोड्डा
—————————————-