नागरिकता संशोधन कानून से खतरा नहीं – राज सिन्हा
गोड्डा¡ गोड्डा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश झा के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी व्यक्ति को को खतरा नहीं है, विपक्ष द्वारा लोगो को दिग्भ्रमित किया जा रहा है खासकर देश के अल्प संख्यको को. प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री बधाई के पात्र है, भाजपा का मकसद पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इत्यादि मे रह रहे अल्पसंख्यकों को जो वहां प्रताड़ित हैं उन्हें नागरिकता देने के लिये कानून बनाये गये है, जैसे हिंदू, सिख , ईसाई, इत्यादि धर्मों के भारत मे नागरिकता देने के लिए लाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों मे कहा है कि सबका साथ सबका विकास, हमलोगो ने आयुष्मान भारत के तहत लोगो को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं उजवाला योजना मे मुफ्त गैस कनेक्शन महिलाओ को दिया जिससे हिंदू मुसलमान सभी ने लाभ उठाया, उस वक़्त विपक्ष कुछ नहीं बोलते
इसी दौरान गोड्डा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश झा ने 1 जनवरी को बासुकीनाथ के पंडा सुमित झा की करंट लगने से हुई मीरत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के आश्रितो को नोकरी देने एवं बीस लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की एवं ऐसी घटना की दोबारा ना हो सरकार से इसकी मांग कि है.
मोहम्मद शाहीन खां