Godda News: ट्रैक्टर मालिको ने बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने पर जताई गहरी नाराजगी
गोड्डा।
मेला मैदान में ट्रैक्टर मालिको ने रविवार को ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन के अंतर्गत बैठक आयोजित किया। इसमें ट्रैक्टर मालिकों ने वर्तमान में हो रही बालू ढुलाई की समस्या को लेकर चर्चा की। इस बैठक में बेराजगारी का मामला भी उठाया गया। बैठक के दौरान ट्रैक्टर मालिको ने बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई । ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन ने जिले के सभी बालू घाटों की बंदोबस्ती की मांग जिला प्रशासन और राज्य सरकार से की। कहा कि बंदोबस्ती नहीं होने के बाद लोग वैध तरीके से बालू का उठाव नहीं कर रहे हैं। बैठक के दौरान अधिवक्ता ज्योतिन्द्र झा को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद अगली बैठक में कमेटी के विधिवत विस्तार की घोषणा की गई।
Also Read-Godda news:पार्षद हाजरा ने 100 गरीबों के बीच बांटे कंबल
बैठक के दौरान एसोसिएशन की ओर से बालू घाटों की बंदोबस्ती की मांग को लेकर उपायुक्त के द्वारा सरकार को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया। ज्योतिन्द्र झा ने बताया कि ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन की बैठक में 60 से अधिक ट्रैक्टर मालिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया कि जल्द ही सरकार व प्रशासन बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया को पूरा करें।
Also Read-GODDA NEWS : मामी और गैर व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो, गला दबा कर हत्या