Godda News: ट्रैक्टर मालिको ने बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने पर जताई गहरी नाराजगी

 गोड्डा।

मेला मैदान में ट्रैक्टर मालिको ने रविवार को ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन के अंतर्गत बैठक आयोजित किया। इसमें ट्रैक्टर मालिकों ने वर्तमान में हो रही बालू ढुलाई की समस्या को लेकर चर्चा की। इस बैठक में बेराजगारी का मामला भी उठाया गया। बैठक के दौरान ट्रैक्टर मालिको ने बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई । ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन ने जिले के सभी बालू घाटों की बंदोबस्ती की मांग जिला प्रशासन और राज्य सरकार से की। कहा कि बंदोबस्ती नहीं होने के बाद लोग वैध तरीके से बालू का उठाव नहीं कर रहे हैं। बैठक के दौरान अधिवक्ता ज्योतिन्द्र झा को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद अगली बैठक में कमेटी के विधिवत विस्तार की घोषणा की गई।

Also Read-Godda news:पार्षद हाजरा ने 100 गरीबों के बीच बांटे कंबल

बैठक के दौरान एसोसिएशन की ओर से बालू घाटों की बंदोबस्ती की मांग को लेकर उपायुक्त के द्वारा सरकार को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया। ज्योतिन्द्र झा ने बताया कि ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन की बैठक में 60 से अधिक ट्रैक्टर मालिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया कि जल्द ही सरकार व प्रशासन बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया को पूरा करें।

Also Read-GODDA NEWS : मामी और गैर व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो, गला दबा कर हत्या

ताकि बालू घाटों से लोगों को रोजगार मिल सके। एसोसिएशन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ है। नियम संगत ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई हो। इसके साथ जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। मौके पर बबलू झा ने कहा कि पिछले तीन साल के बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं हुई है। इसकी भी गहराई से जांच होनी चाहिए। बैठक में सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा, ऋषि झा, रूपेश साह, गुड्डू पूर्वे, मुन्ना साह, आशीष झा, बल्लू यादव, सीताराम यादव, गौतम राय, अजय यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?