उपायुक्त द्वारा कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया
गोड्डा।
आज उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा संयुक्त रुप से स्वास्थ्य विभाग एवं प्रदान संस्था के सहयोग से कोरोनावायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए हरी झंडी दिखाकर जिले में जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता रथ के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक करना है। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है अनलॉक 5.0 की प्रक्रिया चालू हो गई है फिर भी मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना लगातार हाथ होते रहना बहुत ही आवश्यक है इसी के जागरूकता के लिए स्वास्थ विभाग एवं प्रदान संस्था के द्वारा जागरूकता रथ का संचालन किया जा रहा है आने वाले त्योहार दीपावली एवं छठ पूजा में भी उपायुक्त के द्वारा के मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ साथ सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया गया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में चलाया जाएगा जिसके माध्यम से लोग कोरोनावायरस के प्रति जागरूक होंगे कोराना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट एवं जन आंदोलन में अपनी भागीदारी देने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के प्रत्येक प्रखंडों में लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा।
मौके पर प्रदान संस्था के टीम कोऑर्डिनेटर आशीष रथ एवं प्रभात प्रियांशु, अमित कुमार जिला समन्वयक यूनिसेफ एवं अन्य उपस्थित थे।