उपायुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गई
गोड्डा।
आज उपायुक्त महोदय गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व / ईसीएल / भू अर्जन एवं सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। श्री यादव के द्वारा बैठक में अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, भू अर्जन पदाधिकारी, एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लगान वसूली, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, ग्राम प्रधान, नीलाम पत्रवाद, वाणिज्य कर, उत्पाद एवं निवंधन संबंधित विषयों पर विशेष ध्यान दिए जाए।
श्री यादव के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत अब तक जितने किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है वैसे किसानों का निबंधन की जांच संबंधित विभाग द्वारा किए जाए। श्री यादव के द्वारा सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। साथ ही भुगतान हेतु प्राप्त आवेदनों से संबंधित डेटा का सत्यापन कर प्रतिवेदन भेजे जाएं। श्री यादव के द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए उनके क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन, तहसील, कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास का गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराएं। निर्माण में अगर इसी प्रकार की भूमि विवाद हो तो तत्काल उसका निष्पादन कर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को सूचित किए जाए।उपायुक्त महोदय गोड्डा के द्वारा ईसीएल के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर पेंडिंग पड़े कार्यो को पूर्ण कराने के निदेश दिए गए। श्री यादव के द्वारा क्रमशः परिवहन विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग , खनन विभाग नगर परिषद एवं अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिन विभागों के राजस्व वसूली से संबंधित रिपोर्ट में कमी पाई गई।उस विभागों के प्रधान को लक्ष्य के अनुरूप हासिल करने के निर्देश दिए गए। श्री यादव के द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि वैसे भूमिहीन को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है उनके रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाए। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव को निदेश दिए गए की गैरमजरूआ भूमि का अवैध स्थानांतरण मामले की जांच कर अपने-अपने अनुमंडल में अंचलाधिकारी के द्वारा रिपोर्ट की मांग की जाए। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए पथ निर्माण कार्य में तेजी लाएं।
मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, जिला नजारत उपसमाहर्ता मनोज कुमार ,जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद रजक, जिला मतस्य पदाधिकारी ,जिला कृषि पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा, सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी, अंचलाधिकारी गोड्डा ,बसंतराय एवं अन्य पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद थे।