*GODDA NEWS:सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए युद्ध स्तर पर करें कार्य: अभिषेक*
सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए युद्ध स्तर पर करें कार्य: अभिषेक
– नई दिल्ली से आए नीति आयोग के वरीय पदाधिकारी ने दिया निर्देश
गोड्डा।
नीति आयोग, नई दिल्ली के वरीय पदाधिकारी अभिषेक चौधरी ने जिले के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:नीति आयोग द्वारा की गई आकांक्षी जिला योजना की बिंदुवार समीक्षा*
गुरुवार को श्री चौधरी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा मुखिया के साथ चर्चा की गई।
श्री चौधरी ने जिले को विकसित करने हेतु नीति आयोग के की परफॉर्मेंस इंडिकेटर पर विचार विमर्श किया।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:बेलडीहा में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
साथ ही जिले में चलाए जा रहे अन्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें।
ALSO READ:-*GODDA NEWS: स्टार प्रचारक के रूप में दुमका पहुंचे पॉरैयाहाट विधायक प्रदीप यादव*
उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास, पेंशन का लाभ प्रदान करें।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए लाभुकों का चयन कर उन्हें इसका लाभ दिलाएं। साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ भी योग्य लाभुकों को दिए जाएं।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:भक्तिमय माहौल में डूबा तरडीहा*