*GODDA NEWS:केंद्रीय विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को बाल अपराध के प्रति किया गया जागरूक*
केंद्रीय विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को बाल अपराध के प्रति किया गया जागरूक
गोड्डा।
रविवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश एवं उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ने केंद्रीय विद्यालय गोड्डा के छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया।
ALSO READ-*GODDA NEWS:दुर्गा पूजा पर दिख रहा है कोविड 19 का असर*
इस वार्ता का मुख्य विषय ’छात्रों तथा अभिभावको को साइबर क्राइम तथा बाल अपराध से बचाव’ के प्रति जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्राचार्य एलडीएस यादव के द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया।
ALSO READ-*GODDA NEWS:रोजगार दिला दीजिए, मजदूरी से घर नहीं चलता*
विद्यालय के अंग्रेजी के स्नातकोत्तर शिक्षक मनोज कुमार ने औपचारिक रूप से अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए उपायुक्त श्री यादव ने छात्रों और अभिभावकों को उनकी सुरक्षा के प्रति आगाह करते हुए कहा कि “प्रत्येक अभिभावक का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों के मोबाइल सक्रियता और मित्रों आदि के बारे में जानकारी रखें कि कहीं उनका बच्चा किसी गलत संगत का शिकार होकर अपराध न कर बैठे या अपराध का शिकार न बन जाए।’’
ALSO READ-*GODDA NEWS:कोरोना से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक: डॉक्टर टेकरीवाल*
छात्रों और अभिभावको को सचेत करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने कहा कि ’’ प्रत्येक छात्र,छात्रा अपनी सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहें तथा अभिभावकों को भी अपने तथा बच्चे के बीच एक विश्वास स्थापित करना चाहिए। जिससे किसी मुश्किल के समय बच्चा बेझिझक होकर अपनी बात अपने माता-पिता से कह पाए।’’ कार्यक्रम में आगे बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने छात्र,छात्राओं को ’शक्ति एप’ की भी जानकारी दी जिससे वे मुसीबत के समय तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकें।
ALSO READ- *GODDA NEWS:भाजपा ने की महिला अत्याचार पर अंकुश लगाने की मांग*