*GODDA NEWS:शारदीय नवरात्र पर निकली कलश शोभा यात्रा*
शारदीय नवरात्र पर निकली कलश शोभा यात्रा
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर नवरात्र के प्रथम दिन रजौन मोड बिसाहा दुर्गा मंदिर में सादे समारोह में श्री श्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति की अगुवाई में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। न बैंड बाजा ना लाउडस्पीकर कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए 51 कलश कन्या के साथ शोभा यात्र निकाली गई। शोभा यात्रा में यजमान में रामचंद्र कापरी थे। शोभा यात्रा उरकुसिया नदी में पंडित पुतुल तिवारी के कलश पूजन के बाद जल भरकर शोभा यात्रा निकाली गई। सभी कलश कन्या एव अन्य मास्क पहने हुए थे। उरकुसिया नदी से आठ किलोमीटर की यात्रा कर कलश शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर पहुँचा जहां कलश को स्थापित किया गया। बाद में भक्तों के बीच प्रसाद के रूप खिचड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष नकुल राय, उपाध्यक्ष विपिन यादव, अजांदी मांझी सचिव महेंद्र चौधरी कोषाध्यक्ष सुरेश यादव बासुकी भगत, महेश डगरी आदि मौजूद थे।