*GODDA NEWS:नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा अर्चना*
नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा अर्चना
पथरगामा।
प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में गुरुवार को मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई।
बड़ी दुर्गा मंदिर पथरगामा में आचार्य ललन जी महाराज, ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर बारकोप में पंडित लवली झा, मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर बिसाहा रजौन मोड़ में पंडित पुतुल तिवारी, वैष्णवी दुर्गा मंदिर लौगाय में पंडित यशवंत बाजपेयी के द्वारा मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:अभावों से जूझ रहे प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी अमित को अदानी फाउंडेशन ने दिया सहारा*
प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों में प्रशासन के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के आधार पर मां भगवती की पूजा अर्चना की जा रही है। मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं को प्रवेश करने के पहले उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाता है उसके बाद मां के मंदिर के बरामदे से ही दर्शन कर जाने के लिए कहा जाता है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन सहित 11 खेल संघों को मिलेगी मान्यता*
पूजा कमेटी के द्वारा बार-बार ग्रामीणों को यही कहा जाता है कि मंदिर परिसर में भीड़ न लगाएं। मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर रहकर ही प्रतिमा का दर्शन करें। बिना मास्क पहने मंदिर परिसर में प्रवेश न करें।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:दिवंगत कांग्रेस नेता रामदेव भगत को दी गई श्रद्धांजलि*
सरकार के गाइडलाइन का अवश्य पालन करें।
पथरगामा बड़ी मंदिर पूजा समिति के निगम भगत, यदुनंदन यादव सुरेंद्र यादव, टुल्ली चौबे, बिसाहा रजौन मोड़ दुर्गा मंदिर के नकुल राय, सुरेश यादव, बासकी भगत, महेश डागरी आदि मौजूद थे।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की भक्ति में लीन विनय*