*GODDA NEWS:मदरसा के अध्यक्ष एवं सचिव पर एमडीएम की राशि व चावल गबन का आरोप*

मदरसा के अध्यक्ष एवं सचिव पर एमडीएम की राशि व चावल गबन का आरोप

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा।

महागमा प्रखण्ड अंतर्गत मदरसा बैतूल उलूम भैरोचक में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव की मिलीभगत से एमडीएम की राशि और चावल गबन का मामला प्रकाश में आया है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:जश्ने ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर चहक उठा गुलज़ार बाघ*

संयोजिका सच्ची खातून के साथ साथ बच्चे के अभिभावकों ने मदरसा के अध्यक्ष मो खुर्शीद और सचिव अब्दुल रसीद पर दबंगई करते हुए एमडीएम की राशि एवं चावल गबन का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महागामा से लिखित शिकायत भी किया है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:निबंधित श्रमिकों के बीच साड़ी एवं पैंट शर्ट वितरित*

आवेदन की प्रति उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि मदरसा बैतूल उलूम भैरोचक में जब से मो अब्दुर रशीद सचिव बने हैं तब से मदरसा में एमडीएम की राशि और चावल का वितरण छात्रों के बीच सही ढंग से नहीं हो रहा है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:मिलाद- उन – नबी को लेकर पुलिस महकमा सजग*

इनलोगों के द्वारा दंबगई करते हुए एमडीएम का चावल मदरसा में नहीं रख कर अध्यक्ष अपने घर पर स्थित पोलटी फॉर्म में रखते हैं। जबकि चावल रखने के लिए मदरसे में बहुत सारे कमरे बने हुए हैं। चूंकि अध्यक्ष मो खुर्शीद पोल्ट्री फार्म भी चलाते हैं और एमडीएम का चावल को मुर्गी के दाने के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं।सचिव मो अब्दुर रशीद और अध्यक्ष मो खुर्शीद के द्वारा संयोजिका सच्ची खातून को बहकावे में डालकर रुपये की निकासी कर लेते हैं।जब संयोजिका सच्ची खातून के द्वारा अध्यक्ष और सचिव से हिसाब मांगते हैं तो संयोजिका को धमकी भरे लहजे में कहते हैं अगर तुम एमडीएम का चावल और राशि का हिसाब लोगी तो तुम्हे अपने पद से हटा देंगे और किसी केस में फंसा देंगे।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:मारपीट में महिला बुरी तरह जख्मी*

वर्ष 2019 में सचिव और अध्यक्ष ने संयोजिका सच्ची खातून को मदरसा बुलाया और एमडीएम की पैसठ हजार (65000) रुपए राशि निकालने के लिए ग्रामीण बैंक नारायणी चलने को कहा तो संयोजिका ने पूछा कि इतना रुपया क्यों निकाल रहे हैं।ज

ALSO READ:-*GODDA NEWS:सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए युद्ध स्तर पर करें कार्य: अभिषेक*

मदरसा में दैनिक उपस्थिति 20 से 25 छात्र का ही होता है तो इतना रुपया क्यों निकलना चाहते हैं तो सचिव बोले कि रुपए निकासी करके मदरसा में एक कमरा बनाना बहुत जरूरी है।अगर कमरा नही बना तो मदरसा रदद् कर देगा और मदरसा हमेशा हमेश के लिए बंद हो जायेगा। जिसके बाद संयोजिका सच्ची खातून बैंक जाने के लिए तैयार हो गई और 65 हजार रुपये की निकासी की गई।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:नीति आयोग द्वारा की गई आकांक्षी जिला योजना की बिंदुवार समीक्षा*

सारा रुपया मो खुर्शीद ने रख लिया, लेकिन आज तक कोई कमरा नहीं बनाया गया है।पूर्व में भी अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया था, लेकिन कारवाई नहीं हुई है।इस कोरोना महामारी में जब पूरा देश जूझ रहा है और अध्यक्ष और सचिव के द्वारा एमडीएम की राशि मनमाने ढंग से छात्रों के बीच बांट कर शेष राशि अध्यक्ष और सचिव गबन कर ले रहे हैं।अभिभावकों द्वारा राशि मांगने पर उसे डांट फटकार कर मदरसे से भगा दिया जाता है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले की जांच कर दोषी अध्यक्ष एवं सचिव के विरुद्ध ठोस कारवाई करने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर
अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने कहा कि मध्याह्न भोजन की राशि और चावल दे दिया गया है।मेरे ऊपर लगाया गया आरोप गलत है।गबन करने की कहीं ऐसी बात नहीं है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS: स्टार प्रचारक के रूप में दुमका पहुंचे पॉरैयाहाट विधायक प्रदीप यादव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?