*GODDA NEWS:भाजपा ने की महिला अत्याचार पर अंकुश लगाने की मांग*

भाजपा ने की महिला अत्याचार पर अंकुश लगाने की मांग
– राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा

गोड्डा।

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपराध एवं दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आपराधिक कांडों पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।

ALSO READ-*GODDA NEWS:शारदीय नवरात्र पर निकली कलश शोभा यात्रा*

ज्ञापन में कहा गया है कि आज राज्य विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। पूरे प्रदेश में भय एवू आतंक का वातावरण है। बलात्कार एवं महिला अत्याचार की घटनाएं चरम पर है।
झामुमो- कांग्रेस महागठबंधन सरकार के 10 महीने ही राज्य में विधि व्यवस्था की भयावह स्थिति को बताने के लिये काफी हैं।

ALSO READ-*GODDA NEWS:कम उम्र के वाहन चालकों पर पुलिस की कड़ी नजर*

आंकड़े बताते हैं कि हेमंत सरकार में अबतक प्रदेश भर में लगभग 1200 बलात्कार की घटनाएं घटित हुई है।प्रतिदिन 5 बलात्कार की घटनाएं आम बात हो गई है। इस संदर्भ में विशेष चिंतनीय विषय है कि इसमें अधिकांश पीड़ित नाबालिग बेटियां दलित और आदिवासी समाज से हैं।
मार्च 20 में गिरिडीह जिला के धनवार में दलित छात्रा के साथ घटित घटना की जांच में लापरवाही पर उच्च न्यायालय ने हेमंत सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।

ALSO READ-GODDA NEWS:अंतर प्रांतीय सीमावर्ती इलाके में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान*

रांची पुलिस गेस्ट हाउस में घटित बलात्कार की घटना पर राज्यपाल ने स्वयं संज्ञान लिया, परंतु सरकार घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही। गोड्डा जिले में मूक बधिर बच्ची के साथ सामुहिक बलात्कार के बाद निर्मम हत्या एवं गोड्डा जिला में ही साघ्वी के साथ सामुहिक बलात्कार की घटना, साहेबगंज के बरहेट में विगत दिनों आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, एक दिन बाद उपराजधानी दुमका में 5 वीं कक्षा की आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं ने राज्य को शर्मसार किया है।

ALSO READ-*Godda News:आकांक्षा ने नीट में मारी बाजी*

इसके अतिरिक्त राज्य में उग्रवाद, हत्या, लूट, डायन प्रताड़ना, बैंक लूट , अपरहण, दहेज हत्या की घटनाओं में भी बृद्धि हुई है।जिससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार की मंशा अपराध को नियंत्रित करने की नहीं है।
भाजपा ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से अनुरोध किया है कि
संवैधानिक प्रमुख के नाते राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें। ज्ञापन पर भाजपा के जिला महामंत्री अजय कुमार साह, जिला मंत्री कृष्ण कन्हैया, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, मुरारी चौबे, संतोष कुमार, शैल झा, नागौरी देवी, डोली देवी, शोभा देवी, सुनीता देवी, प्रेमलता देवी, प्रेमजीत शाह आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?