*GODDA NEWS:मारुति सुजुकी कंपनी के लिए 49 छात्रों का हुआ केंपस सलेक्शन*
मारुति सुजुकी कंपनी के लिए 49 छात्रों का हुआ केंपस सलेक्शन
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
शुक्रवार को सत्येंद्र प्राइवेट आइटीआइ पथरगामा में मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा केंपस सलेक्सन केम्पस का आयोजन किया गया।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:समेकित पोषण प्रबंधन पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण जारी*
मारुति सुजुकी कंपनी के हंसलपुर प्लांट, गुजरात के एचआर प्रशांत कुमार ने लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर मारुति सुजुकी के लिए 49 छात्रों का सलेक्सन किया गया।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:एनआईसीडीसी के वाइस प्रेसिडेंट ने की फुलो झानो सखी मंडल की सराहना*
केम्पस सलेक्सन में कुल 78 छात्र शामिल हुए। प्राचार्य गुलाम रसूल ने बताया कि इस आइटीआइ से केम्पस सलेक्सन में कुल 49 छात्रों का अंतिम रूप से सलेक्सन किया गया। सलेक्सन के बाद कंपनी के एचआर ने चयनिय सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया। बताया कि मारुति सुजुकी कंपनी के लिए चयनित छात्रों को 17,500 रुपये दिए जाएंगे।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:परसा श्मशान काली मंदिर मैं पूजा की तैयारी शुरू*
कंपनी अभी लॉक डाउन में अपनी गाड़ी भेजकर छात्रों को हंसलपुर प्लांट गुजरात ले जाएगी। जहां वे कार्य करेंगे। बताया गया कि इससे पूर्व भी विभिन्न कंपनियों में सत्येंद्र आइटीआइ से 150 छात्र रोजगार पा चुके है। इस मौके पर प्रीतम कुमार, सहायक रवि रंजन, इंस्ट्रक्टर त्रिलोचन सिंह, गणेश सेन, सुभाष कुमार, पैट्रिक मुर्मू, दिनेश कुमार, सौरव कुमार आदि मौजूद थे।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:नीति आयोग के अधिकारी ने स्कूल ड्रेस बनाने वालीं महिलाओं से किया सीधा संवाद*