*Godda News:पुलिस कर्मी अंतर्राज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर ईमानदारीपूर्वक करें कार्य, एवं बिना वैद्य ई पास के वाहनों के प्रवेश जिले में वर्जित :पुलिस अधीक्षक*
_जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पदाधिकारीपुलिस कर्मी अंतर्राज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर ईमानदारीपूर्वक करें कार्य
_बिना वैद्य ई पास के वाहनों के प्रवेश जिले में वर्जित
गोड्डा।
पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश ने अंतर्राज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर सख्ती से चेकिंग अभियान चलाने एवम बिना वैध ई-पास के वाहनों को जिले में प्रवेश करने को लेकर पूर्णता वर्जित वर्जित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की MHA के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पर सख्त करवाई की जा रही है। एवम सभी चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।जिले में विधि व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने हेतु , अपराध नियंत्रण, के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। चेकपोस्ट पर उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा नियमित वाहनों की जाँच करने, हेलमेट और मास्क पहनने के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
Also Read*Godda News: रविवार को भी गोड्डा जिले में मिले 15 मरीज*
जिले में कोरोना संक्रमण से भयमुक्त होकर जिले में सुकून भरी जिंदगी जिलेवासी जी सके , इसके लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे मुस्तैद है । पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निरंतर आवश्यक दिशा निर्देश दििया जा रहा है। ताकि जिले में विधि व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जा सके। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले की जनता को संदेश दिए गए हैं कि बिना मास्क पहने,कभी भी बाहर नहीं निकले, इनके लिए पुलिस विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Also Read*Dumka News:कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ते देख बाजार बंदी 16अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय*