*Hazaribagh News: पशु हत्या को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव , हालात संभाल रहे एक पुलिसकर्मी घायल*
प्रतिबंधित पशु हत्या को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव , हालात संभाल रहे एक पुलिसकर्मी घायल
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय ( हजारीबाग)
Hazaribagh
हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड स्थित खपरियावा – बनहा इलाके में प्रतिबंधित पशु हत्या के मामले को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए । दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। उधर हंगामे की सूचना मिलते ही कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची , इस दौरान हालातों पर काबू पाने की कोशिश में जुटे एक पुलिसकर्मी सहित कुछ लोग घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है , घायलों को मामूली चोटें आई है । फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है , इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक खपरियावा – बनहा इलाके में कुर्बानी के मौके पर प्रतिबंधित पशु हत्या को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच बहसा – बहसी हुई , इसके बाद स्थिति बिगड़ गई , दोनों पक्षों के लोगों ने एक – दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया । इस दौरान उपद्रवियों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया , जबकि कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। उधर मामला बढ़ता , इससे पहले सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई , और थोड़ी देर बाद हालातों पर काबू पा लिया।
Also Read*Koderma News:गझंडी में पदस्थापित रेलवे अभियंता की कोरोना से मौत*
वहीं पुलिस के अलावा एसडीओ मेघा भारद्वाज भी मौके पर मौजूद थी , प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है , साथ ही मामले को गंभीरता से देखते हुए अधिक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है , चिन्हित लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जाएगी ।
Also Read*Godda News: देवडांड़ थाना प्रभारी मोहन उरांव के नेतृत्व में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक*