गोड्डा : महागामा थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पहली घटना महागामा प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश गेट पर खड़ी रोजगार सेवक मुनव्वर आलम की होंडा ड्रीम बाइक जो ब्लू कलर की थी जिसका नंबर जेएच 17 के 2505 है की चोरी हो गई। वहीं दूसरी घटना महागामा केंचुआ चौक स्थित नहर चौक के नहर रोड की है जहां सहारा एजेंट प्रदीप जायसवाल की पेसन एक्स प्रो बाइक जिसका नंबर जेएच17 ई 3982 चोरी हो गई। घटना के संबंध में रोजगार सेवक आलम ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे मुख्य गेट पर बाइक खड़ा कर किसी काम से अंदर गए थे चुकी ब्लॉक को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसके कारण बाइक अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। करीब 30 मिनट बाद जब वापस लौटे तो बाइक नहीं थी इसके बाद घटना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश को दिए उन्होंने महागामा पुलिस को घटना से अवगत कराएं पुलिस वायरलेस के माध्यम से घटना की सूचना अन्य थाने को उपलब्ध कराई लेकिन सफलता नहीं मिली। बाइक चोरी की घटना का जब लिखित आवेदन देने थाना पहुंचे तो पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना प्रभारी अभी नहीं है, शाम में आएंगे उसी समय आप आए। इधर सहारा एजेंट प्रदीप जायसवाल ने बताया कि नहर चौक के समीप गैरेज के पास अपनी बाइक खड़ा कर खेत देखने चले गए करीब 15 मिनट बाद जब पुनः वापस आते हैं तो देखे बाइक नहीं है इसके बाद इधर-उधर खोजबीन किए लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद घटना की सूचना महागामा पुलिस को लिखित में दी गई है। उन्होंने बताया कि डिक्की में कई महत्वपूर्ण कागजात थे जिसमें सहारा के पासबुक समेत अन्य कागजात थे। बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना से लोक काफी डरे सहमे है।

*Godda news:एक ही दिन में दो बाइक की चोरी की घटना से मचा हड़कंप*

गोड्डा : महागामा थाना क्षेत्र में रविवार को  एक ही दिन में दो अलग-अलग बाइक की  चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पहली घटना महागामा प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश गेट पर खड़ी रोजगार सेवक मुनव्वर आलम की होंडा ड्रीम बाइक जो ब्लू कलर की थी जिसका नंबर जेएच 17 के 2505 है की चोरी हो गई।

Also Read*Godda News:पुलिस कर्मी अंतर्राज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर ईमानदारीपूर्वक करें कार्य, एवं बिना वैद्य ई पास के वाहनों के प्रवेश जिले में वर्जित :पुलिस अधीक्षक* 

वहीं दूसरी घटना महागामा केंचुआ चौक स्थित नहर चौक के नहर रोड की है जहां सहारा एजेंट प्रदीप जायसवाल की पेसन एक्स प्रो बाइक जिसका नंबर जेएच17 ई 3982 चोरी हो गई। घटना के संबंध में रोजगार सेवक आलम ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे मुख्य गेट पर बाइक खड़ा कर किसी काम से अंदर गए थे चुकी ब्लॉक को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है।

Also Read*Godda News: रविवार को भी गोड्डा जिले में मिले 15 मरीज*

जिसके कारण बाइक अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। करीब 30 मिनट बाद जब वापस लौटे तो बाइक नहीं थी इसके बाद घटना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश को दिए उन्होंने महागामा पुलिस को घटना से अवगत कराएं पुलिस वायरलेस के माध्यम से घटना की सूचना अन्य थाने को उपलब्ध कराई लेकिन सफलता नहीं मिली।

Also Read*Dumka News:कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ते देख बाजार बंदी 16अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय*

बाइक चोरी की घटना का जब लिखित आवेदन देने थाना पहुंचे तो पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना प्रभारी अभी नहीं है, शाम में आएंगे उसी समय आप आए। इधर सहारा एजेंट प्रदीप जायसवाल ने बताया कि नहर चौक के समीप गैरेज के पास अपनी बाइक खड़ा कर खेत देखने चले गए करीब 15 मिनट बाद जब पुनः वापस आते हैं तो देखे बाइक नहीं है इसके बाद इधर-उधर खोजबीन किए लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

Also Read*Hazaribagh News:विहीप की बैठक व जागरूकता रैली , 5 अगस्त को दीप प्रज्वलित करने का निर्णय*

इसके बाद घटना की सूचना महागामा पुलिस को लिखित में दी गई है। उन्होंने बताया कि डिक्की में कई महत्वपूर्ण कागजात थे जिसमें सहारा के पासबुक समेत अन्य कागजात थे। बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना से लोक काफी डरे सहमे है।

Also Read*Pakur News:कोरोना संक्रमित फरार तीन में से एक पकड़ाया शेष की तलाश जारी*

 गोड्डा : महागामा थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पहली घटना महागामा प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश गेट पर खड़ी रोजगार सेवक मुनव्वर आलम की होंडा ड्रीम बाइक जो ब्लू कलर की थी जिसका नंबर जेएच 17 के 2505 है की चोरी हो गई। वहीं दूसरी घटना महागामा केंचुआ चौक स्थित नहर चौक के नहर रोड की है जहां सहारा एजेंट प्रदीप जायसवाल की पेसन एक्स प्रो बाइक जिसका नंबर जेएच17 ई 3982 चोरी हो गई। घटना के संबंध में रोजगार सेवक आलम ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे मुख्य गेट पर बाइक खड़ा कर किसी काम से अंदर गए थे चुकी ब्लॉक को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसके कारण बाइक अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। करीब 30 मिनट बाद जब वापस लौटे तो बाइक नहीं थी इसके बाद घटना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश को दिए उन्होंने महागामा पुलिस को घटना से अवगत कराएं पुलिस वायरलेस के माध्यम से घटना की सूचना अन्य थाने को उपलब्ध कराई लेकिन सफलता नहीं मिली। बाइक चोरी की घटना का जब लिखित आवेदन देने थाना पहुंचे तो पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना प्रभारी अभी नहीं है, शाम में आएंगे उसी समय आप आए। इधर सहारा एजेंट प्रदीप जायसवाल ने बताया कि नहर चौक के समीप गैरेज के पास अपनी बाइक खड़ा कर खेत देखने चले गए करीब 15 मिनट बाद जब पुनः वापस आते हैं तो देखे बाइक नहीं है इसके बाद इधर-उधर खोजबीन किए लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद घटना की सूचना महागामा पुलिस को लिखित में दी गई है। उन्होंने बताया कि डिक्की में कई महत्वपूर्ण कागजात थे जिसमें सहारा के पासबुक समेत अन्य कागजात थे। बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना से लोक काफी डरे सहमे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?