बुधवार को शेखपुरा विधानसभा की महिला भाजपा नेत्री क्षेत्रीय प्रभारी रेश्मा भारती ने सभी देशवासियों से एक अपील की। जब भी कभी आपके आसपास के किसी व्यक्ति या पड़ोसी को क्वारंटाइन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो तो उसकी वीडियोग्राफी करके उसे अपराधबोध अनुभव कराने का प्रयास ना करें। बल्कि अपने घर के दरवाजे से, बालकनी से या छत से आवाज लगाकर, हाथ उठाकर, हाथ हिलाकर उनका उत्साह बढ़ाएं और कहें कि आप जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच आइए। हम फिर से पहले जैसी जिंदगी शुरू करेंगे। उनकी इज़्ज़त करें, प्रार्थना करें और उन्हें अच्छा पड़ोसी व मित्र होने का एहसास कराएं। जिससे वह अंदर से मज़बूत होकर सबके साथ फिर से जुड़े। ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा साथ ही आपको भी शांति प्राप्त होगी। यह मत भूलिए, इस स्थान पर हम में से कोई भी हो सकता है। बीमारी दवा से कम और मनोबल से ज़्यादा ठीक होती है। एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाएं। सभी स्वस्थ रहें। सबके जीवन में प्रेम और शांति की स्थापना हो।