बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा को किया गया सील , एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव
हजारीबाग से: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड में जीटी रोड किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक को सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 31 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा के 15 कर्मियों की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें 4 अगस्त की रात्रि को आई जांच रिपोर्ट में एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जबकि 14 कर्मियों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया को बुधवार से शुक्रवार तक 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मी को बरकट्ठा अस्पताल परिसर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। बरकट्ठा में 3 दिन बैंक सील होने के बाद आठ अगस्त को दूसरी रविवार की बन्दी तथा रविवार को भी बंद रहने के कारण लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेगा। जिस कारण बरकट्ठा प्रखंड के खाताधारकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।