*Godda News:उपायुक्त ने  जिले से आए सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुनी फरियाद*

उपायुक्त ने  जिले से आए सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुनी फरियाद

गोड्डा

उपायुक्त  भोर सिंह यादव  ने आज  गुरुवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना । जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 20 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से  के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की , श्री यादव के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,

Also Read*Godda News:बकरीद के शुभ अवसर पर पोड़ैयाहाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई*

ज्ञात हो कि उपायुक्त  अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। जनता की समस्याओं मे , पेयजल की समस्या, रोजगार, जमीन संवंधी विवाद , कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान बस चालक ,उपचालक एवं संवाहक मोटर मजदूर के द्वारा आर्थिक सहायता की मांग, मनरेगा,अनुदान संवधित आवेदन पर उपायुक्त श्री यादव के द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को  उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।

Also Read*Godda News: उप विकास आयुक्त ने मनरेगा एवं PMAY-G से संबंधित की समीक्षात्मक बैठक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?