*Godda News: उप विकास आयुक्त ने मनरेगा एवं PMAY-G से संबंधित की समीक्षात्मक बैठक*

Godda News:
उप विकास आयुक्त  अंजली यादव के द्वारा मनरेगा एवं PMAY-G से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिले में पहले से चली आ रही योजनाओं को पूरी तरह से जांच कर उनको यथाशीघ्र चालू कराएं ।  एवम  जिले में विरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत दो-तीन दिन के अंदर सभी जगह पौधारोपण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। मनरेगा अंतर्गत हर पंचायत में योजनाएं चालू रखी जाए हर पंचायत में कम से कम 10 से ऊपर योजनाओं को प्रतिदिन चालू किए जाएं। समीक्षा के क्रम मे विकास आयुक्त ने बताया  कि पीएमएवाई जी के अंतर्गत वर्ष 2021 के लिए निबंधन एवं जिओ टैग साथ ही साथ जिनका अकाउंट फ्रीज हो गया है उनका फर्स्ट स्टॉलमेंट रिलीज किया जाए। डिलेड हाउस को विशेष कर ध्यान देने की आवश्यकता है एवं उन्हें जल्द पूर्ण किया जाए। तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि मुखिया एवं पंचायत सचिव के माध्यम से कार्यों की जानकारी प्राप्त कर कार्य संपन्न कराएं। जिले के विभिन्न प्रखंडों में योजनाओं की समीक्षा के दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

Also Read*Godda News: जिले में 1 और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की उपायुक्त ने कि आधिकारिक पुष्टि*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?