शहर के कंटेनमेंट जोन की ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी - कोरोना के कहर से बढ़ी प्रशासनिक सजगता

*Godda News:शहर के कंटेनमेंट जोन की ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी – कोरोना के कहर से बढ़ी प्रशासनिक सजगता*

शहर के कंटेनमेंट जोन की ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी
– कोरोना के कहर से बढ़ी प्रशासनिक सजगता

अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा।
जिला मुख्यालय में अदृश्य वायरस कोरोना की धमक के बीच प्रशासन की सजगता बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन की निगरानी बढ़ा दी गई है। जिन मोहल्लों में कोरोना के सक्रिय केस पाए हैं,उस इलाके की निगरानी ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है।

शहर के कंटेनमेंट जोन की ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी - कोरोना के कहर से बढ़ी प्रशासनिक सजगता
उपायुक्त किरण पासी द्वारा जानकारी दी गई कि सामाजिक दूरी के सख्ती से अनुपालन एवं सुरक्षा बिंदुओं को लेकर मंगलवार से ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी के माध्यम से प्रोफेसर कॉलोनी एवं

आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है, ताकि वहां होने वाली सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रख कर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ड्रोन को कंटेंटमेंट जोन के विभिन्न हिस्सो में उड़ाया जा रहा है और सम्पूर्ण वस्तुस्थिति का जायजा ड्रोन में लगे कैमरे से लिया जा रहा है।

Also Read:-*Godda News:खुद को सुरक्षित रखते हुए करें ड्यूटी: एसपी*

उपायुक्त श्रीमती पासी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें। लॉक डाउन का पालन करें। सभी कोई अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। जहाँ पर मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वहां गमछा, रुमाल, दुपट्टा इत्यादि भी प्रयोग कर सकते हैं। सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।

Also Read:-*Godda News:विधायक अमित ने श्रमिकों को बांटा वस्त्र – श्रम विभाग के तहत निबंधित श्रमिक हुए लाभान्वित*

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय का प्रोफेसर कालोनी, लोहिया नगर, रामनगर गोढ़ी समेत बगलगीर चित्रगुप्त कालोनी स्थित वन विभाग का आवासीय परिसर इलाका फिलहाल कोरोना संक्रमित की दृष्टि से संवेदनशील इलाका बना हुआ है। वहीं पूर्व से कंटेनमेंट जोन रहा आसनबनी मोहल्ला को अब सामान्य क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

Also Read:-*Dumka News:शिक्षा के अभाव में हड़िया बेचने वाली महिलाओं को कॉउंसलिंग कर, करें जागरूक-उपायुक्त*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?