*Godda News:एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्टों का निरीक्षण*
एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्टों का निरीक्षण
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
उपायुक्त किरण कुमारी पासी के आदेशानुसार रविवार को सीमावर्ती क्षेत्र स्थित हनवारा, डुमरिया, कुसाहा पोखर चेकपोस्ट पर निरीक्षण करने महागामा अनुमण्डल पदाधिकारी हरिवंश पंडित,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी पहुंचे।
Also Read-*Godda News:रेड जोन में जाने के लिए अब नहीं निर्गत होगा पास*
निरीक्षण करने के दौरान मौजूद पदाधिकारियों को कड़ी दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि गोड्डा जिला के सीमावर्ती सभी भागलपुर एवं बांका जिला रेड में आ गए हैं।
Also Read-*Godda News:पोड़ैयाहाट में कोरोना जांच शिविर 14 को*
चूँकि गोड्डा जिला से इलाज के लिए लोग, भागलपुर, बांका जिला जाते हैं।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसी भी व्यक्ति को जिला से बाहर जाने एवं प्रवेश करने की अनुमति पर अंकुश लगाना है।
चेक पोस्टों पर किसी प्रकार का आवागमन (सामिग्री वाहनों को छोड़कर) रोक लगाना को कहा गया।
Also Read-*Godda News:जिले के पुलिस थानों में चलाया गया सफाई अभियान*