_पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी एवं सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च
_माइकिंग के माध्यम से 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ने की दी जानकारी
पोड़ैयाहाट।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में राज्य सरकार के आदेशानुसार 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दी गई है lइसी बीच गोड्डा जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के निर्देश पर पोड़ैयाहाट प्रखंड के मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च किया गया ।थानाप्रभारी शैलेंद्र ठाकुर एवं सर्किल इंस्पेक्टर विनोद सिंह के नेतृत्व में आज शुक्रवार को फ्लैग मार्च के साथ-साथ माइकिंग भी किया गया। जिसमें बताया गया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बताया गया कि मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें बेवजह घर से बाहर ना निकले और भीड़-भाड़ से दूर रहें। साथ ही सैलून दुकानों को भी बंद करने का निर्देश दिया गया सैलून दुकानें खुले पाए जाने एवं लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की करने की दी गई चेतावनी । मौके पर सभी पुलिसकर्मी अपने दल – बल के साथ मौजूद थेl