*Godda News:पुलिस पब्लिक मिलन आयोजित*

पुलिस पब्लिक मिलन आयोजित

पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट

पथरगामा ।

स्थानीय थाना में रविवार को पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक मिट का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह के अलावा पंचायत के मुखिया के साथ कई गणमान्य मौजूद थे।

Also Read-*Godda News:सहकारिता पदाधिकारी ने भगैया चेकनाका का किया निरीक्षण*

बैठक में कहा गया कि पंचायतों में अगर कोई छोटी मोटी मारपी या अन्य कोई घटना हो तो उसे पंचायत स्तर पर निपटारा करे। अभी धान रोपनी का समय है। इसको लेकर मारपीट की घटनाएं होती रहती है। इस पर पंचायत जनप्रतिनिधि को ध्यान देने की बात है।

Also Read-*Godda News:एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्टों का निरीक्षण*

इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी लॉकडाउन लागू होना है। इस पर पुलिस सख्ती करेगी। कहा कि बिना मास्क का लोग बाहर नहीं निकले।

Also Read-*Godda News:रेड जोन में जाने के लिए अब नहीं निर्गत होगा पास*

दुकानदार दुकान पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल को किया जाय। बिना मास्क वाले लोगो को दुकानदार किसी को भी समान नहीं बेचे। पेट्रोल पंप पर बिना मास्क वाले को पेट्रोल नहीं दे। अगर बिना मास्क का कोई पकड़ा गया तो फाइन के साथ कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ अन्य विषयो पर बातचीत की गई।

Also Read-*Godda News:पोड़ैयाहाट में कोरोना जांच शिविर 14 को*

कहा कि अगर मामला बड़ा हो और पंचायत में हाल ना हो तो ही उसे थाना लाए। मौके पर एन के मेहता, बिनोद कुमार  दीपनारायण साह, मुखिया राजेश कुमार, पंचायत समिति रीता देवी, अजय श्रीवास्तव, नंदलाल भगत, संतोष कुमार, मदन भगत, सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?