पलामू। मेदिनीनगर, 27 जुलाई। पलामू जिले के हरिहरगंज और पीपरा में आज आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, घायलों के इलाज हरिहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है । सूत्रों ने बताया कि, वज्रपात उस वक्त हुई, जब वे अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे।