*Palamu News:बदमाशों ने चाकू मार पत्रकार को किया घायल*
_बदमाशों ने चाकू मार पत्रकार को किया घायल
रिपोर्ट:- पलामू से अभिनव मिश्रा।
पलामू।
मेदिनीनगर, 26 जुलाई। यहां आज हमीदगंज मोहल्ले में बदमाशो ने स्थानीय पत्रकार पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
इस सिलसिले में दो बदमाशो को पकङ लिया गया है और तीसरा फरार है ।
Also Read:-*Chatra News: चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर को हथियार के साथ किया गिरफ्तार*
पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में स्थानीय दैनिक ‘ राष्ट्रीय नवीन मेल ‘ के संवाददाता उपेन्द्र कुमार (35) की प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए रेफर कर दिया है।
Also Read*Palamu News:सडक दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत*
पुलिस के अनुसार पत्रकार के पेट में चाकू मारा गया है ।
इस बारे में मेदिनीनगर शहर थाना के प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि, यह पूरानी अदावत का नतीजा है ।
उन्होंने बताया कि, घटना के शिकार बने पत्रकार के बङे भाई ने चार माह पहले हमलावरों पर हमला किया था और आज की वारदात उसी के प्रतिशोध में हुई है ।
Also Read*Pakur News:कोरोना को हराकर 57 मरीज लौटे घर*
थानेदार ने बताया कि, इस सिलसिले नामजद आरोपियों में कल्लू और जावेद खलिफा को तुरत गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा जिम्मी फरार है ।
Also Read*Godda News:बिना मास्क पहनकर घूमने वालों से बीडीओ ने वसूला जुर्माना*