*Pakur News:जिले में नए 8 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि,कुल एक्टिव केस हुए 128 : उपायुक्त*
_जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले,कुल एक्टिव केस हुए 128 : उपायुक्त
पाकुड़,।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को कोविड-19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती करा दिया गया है। उनका समुचित ईलाज चल रहा है।
Also Read*Garhwa News: कोरोना संक्रमित को हार्ट-अटैक के बाद नहीं मिली एंबुलेंस, माैत*