*Pakur News:40 लाख रुपये गबन का आरोपी शिक्षक बर्खास्त*

40 लाख रुपये गबन का आरोपी शिक्षक बर्खास्त

पाकुड़,। मध्याह्न भोजन मद के 40 लाख रुपये गबन के आरोपित शिक्षक श्रवण कुमार दास को विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है।बर्खास्तगी का निर्णय गत 23 मार्च 2020 को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिया गया था।जिसके संबंध में गत दो जुलाई को जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने आदेश जारी किया था।

Also Read*Pakur News:लॉक डाउन व महंगाई के बावजूद बकरीद की तैयारी जोरों पर*

बकौल जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा विभागीय उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है।साथ ही उन्होंने बताया कि इसी आरोप में संलिप्त और एक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश की प्रतीक्षा की जा रही है।साथ ही उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में संलिप्त तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार के पेंशन से भी राशि की वसूली की जा रही है।उल्लेखनीय है कि बर्खास्त शिक्षक श्रवण कुमार दास अमड़ापाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामुगढ़िया में बतौर प्रधानाध्यापक पदस्थापित थे।

Also Read*Palamu News:भूमि विवाद में मां और दो बेटों की हत्या*

दरअसल उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामुगढ़िया के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार दास तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुसरभीठा के प्रधानाध्यापक वर्णवास मरांडी पर आरोप था कि उन लोगों ने विभागीय अधिकारियों व कर्मियों से सांठगांठ व जालसाजी कर मध्याह्न भोजन मद की आवश्यकता से अधिक राशि अपने विद्यालय की सरस्वती वाहिनी व माता समिति के खातों में हस्तांतरित करवा लिया था।

Also Read*Chatra News:राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोक्ता पहुंचे अपने पैतृक घर,अपने खेत में स्वयं की धान की रोपाई*

  इतना ही नहीं विद्यालय के अध्यक्ष व संयोजिका को धोखे में रख कर उक्त राशि को अपने नीजी खाते में भी हस्तांतरित करवा लिया था।जिसमें तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार तथा तत्कालीन मध्याह्न भोजन प्रभारी लिपिक अजय भंडारी की भी संलिप्तता रही थी।मामला प्रकाश में आते ही पाकुड़ के तत्कालीन डीसी दिलीप कुमार झा के निर्देशानुसार अमड़ापाड़ा थाना में वर्ष 2017 में मामला दर्ज कराया गया था।

Also Read*Deoghar News:_बकरीद को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश, अपनो के साथ अपने घर में मनायें ईद का पर्वः सागर*

जिसमें तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार के अलावा दोनों शिक्षकों व लिपिक अजय भंडारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।मामला दर्ज होने के बाद आरोपित श्रवण कुमार दास ने गबन की गई राशि को कुल सात किश्तों में विभाग के खाते में जमा करा दिया था।उसके बाद विभाग ने आरोपित शिक्षकों व लिपिक को निलंबित कर दिया था।साथ ही दोनों शिक्षकों के खिलाफ प्रपत्र ‘ क ‘ गठित कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेशपुर दो को संचालन पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,पाकुड़ को जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया था।जांच के दौरान दोनों शिक्षकों की गबन में संलिप्तता पाई गई थी।

Also Read*Godda News :बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर समीझात्मक बैठक*

बताते चलें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामुगढ़िया के सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाते में 18 मार्च 2015 से 23 मई 2016 तक दस किश्तों में 27 लाख एक हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई थी।जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुसरभीठा के खाते में तीन किश्तों में 16 फरवरी 2016 से 25 मई 2016के बीच कुल 13 लाख 34 हजार रुपये हस्तांतरित किए गए थे।

Also Read*Ranchi/Barhet News: बरहेट थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निदेश*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?