*Pakur News:लॉक डाउन व महंगाई के बावजूद बकरीद की तैयारी जोरों पर*

लॉक डाउन व महंगाई के बावजूद बकरीद की तैयारी जोरों पर

पाकुड़। इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र पर्व ईद उल अजहा एक अगस्त को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी के मद्देनजर बकरों की खरीद फ़रोख़्त जोरों पर है। लॉक डाउन और महंगाई को ले बाजार सुस्त है बावजूद इसके लोगों में ईद की कुर्बानी को लेकर तैयारी शबाब पर है। ईद उल अजहा जो सुन्नत ए इब्राहमी है हर साल इस्लामी कलेंडर के आखरी माह जिल्हिज्जाह के 10 तारीख को मनाया जाता है।

Also Read*Pakur News:जिले में नए 8 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि,कुल एक्टिव केस हुए 128 : उपायुक्त*

इस माह में लोग हज भी अदा करते हैं।इस्लाम के जानकार अख्तर हुसैन के मुताबिक कुर्बानी अदा करना हर मालदार मोमिन मर्द व औरत पर फर्ज करार दिया गया है।वैसे लोग जो कुर्बानी का जानवर खरीदने की हैसियत रखते हैं उनपर कुर्बानी फर्ज है। ऐसा न करने वाला गुनाह का भागीदार बनता है। बताया गया है कि क़ुर्बानी के जानवर के गोश्त का तीन हिस्सा करना जरूरी है।

Also Read*Palamu News:वज्रपात से दो की मौत*

पहला हिस्सा गरीब- मिस्कीन के बीच बांटना है, दूसरा हिस्सा दोस्त और रिश्तेदारों को देना और तीसरा हिस्सा अपने घर के लिए रखना अफजल है।साथ ही सही तरीके से कुर्बानी को अंजाम देना ही सुन्नत ए इब्राहीमी अदा करना माना गया है।हालाँकि इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर लागू लाॅक डाउन के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार अपने अपने घरों में रहकर ही मनाने का फैसला किया गया है।इस मौके पर आदा की जाने वाली नमाज भी मस्जिदों व ईदगाहों के बजाय अपने अपने घरों में ही पढ़ी जाएगी।

Also Read*Chatra News:राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोक्ता पहुंचे अपने पैतृक घर,अपने खेत में स्वयं की धान की रोपाई*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?