*Pakur News:कोरोना को हराकर 57 मरीज लौटे घर*
_कोरोना को हराकर 57 मरीज घर लौटे
पाकुड़।
पाकुड़। जिले के 57 मरीजों ने कोरोना को मात देकर रविवार को जिंदगी की जंग जीत ली। इन सभी मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने सभी को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। आज आई फॉलोअप रिपोर्ट में से 57 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Also Read*Pakur News:जिले में नए 8 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि,कुल एक्टिव केस हुए 128 : उपायुक्त*
जिसके बाद सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम हाॅस्टल पाकुड़ से 57 निगेटिव आए मरीजों को एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भिजवाया। जिले में फिलवक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 71 रह गई है।
Also Read*Godda News:हल्की बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना: उपायुक्त*