*Pakur News:पाकुड़िया तेतुलिया और बिचपहाडी गांव में कैम्प लगाकर 200 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल*

पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती बिचपहाडी एवं तेतुलिया  गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीम द्वारा कैम्प लगाकर  कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया। इस दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में कुल 200 लोगों का सैम्पल लिया गया।

Also Read*Pakur News:एक महिला कैदी समेत जिले में मिले नए 11 कोरोना पाॅजिटिव, कुल सक्रिय मामले हुए 94: डीसी*

मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद एवं बिनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें दोनों गांवों के दर्जनो दुकानदारों  सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण भी शामिल थे। जिनका सैम्पल लिया गया। सभी स्वाब  सैम्पल को  जांच हेतु 25 एंटीजनिक कीट 50 सैंपल को ट्रू नेट मिशन से जांच हेतु पाकुड़ भेजा जाएगा और 125 सैंपल को पी एम सी एच धनबाद   भेजा जायेगा।

Also Read*Godda news:पड़ोसी नाबालिग से किया रेप, दो गिरफ्तार*

इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करने , साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर डॉ नवल कुमार , सरदार मल जाट , अलख कुमार आदि अन्य स्वास्थ्यकर्मी  उपस्थित थे।

Also Read*Hazaribagh News:हरियाली दूत दिनेश साव ने पीएलवी हरेन्द्र राणा एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगाए 151 फलदार पौधे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?