*Dumka News:नोनीहाट को गौरवान्वित करने वाला समाचार*

-नोनीहाट को गौरवान्वित करने वाला समाचार

-नोनीहाट, राजाबजार की अंकिता गुप्ता बनी साईटेक एकेडमी, दुमका की टाॅपर

रिपोर्ट:- दुमका नोनीहाट से रमेश 

दैनिक हिन्दुस्तान के पत्रकार पवन गुप्ता की सुपुत्री एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, नोनीहाट के अवकाश प्राप्त शिक्षक कार्तिक प्रसाद गुप्ता जी की सुपौत्री ,अंकिता गुप्ता ने बारहवीं के CBSC,BORD परीक्षा में 95.6%अंक ला साईटेक एकेडमी दुमका की टाॅपर बन समस्त नोनीहाट वासीयों एवम् रौनियार समाज को गौरवान्वित किया ।

Also Read*Dumka news:माननीय सांसद महोदय का एक सराहनीय कदम*

ज्ञांतव्य हो कि, इसके पूर्व भी अंकिता ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भी इसी तरह टाॅपर बन नोनीहाट का मान बढ़ाया था  इस समाचार से अंकिता के परिवार वालों के साथ साथ समस्त आस-पड़ोस तथा उनके जानने वालों में हर्ष और गर्व की लहर है एवं सभी लोग उसके आगे के उज्ज्वल भविष्य के लिये मंगल कामना कर रहें हैं ,बधाईयाँ दे रहें हैं ।

Also Read*Dumka News:नोनीहाट से बासुकीनाथ होकर दुमका जाने वाला मार्ग दे रहा है बड़ी दुर्घटना को दावत*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?