*Deoghar News:_सार्वजनिक जगहों पर समाजिक दूरी का अनुपानल व घर से बाहर निकलते समय मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य- उपायुक्त*

_ लॉकडाउन के नियमों के पालन हेतु मधुपर अनुमंडल अंतर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान

_सार्वजनिक जगहों पर समाजिक दूरी का अनुपानल व घर से बाहर निकलते समय मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य- उपायुक्त

_हम सभी को अपनी जिम्मेवारी व जवाबदेही को समझने की जरूरतः उपायुक्त

_विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों व बाजारों में लोगों को किया गया जागरूक.

Deoghar./Madhupur

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपर  योगेंद्र कुमार द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक और सचेत करने के उद्देश्य से आज विभिन्न प्रखंडों में मास्क के उपयोग और लॉकडाउन के नियमों के पालन हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही विभिन्न चौक-चौराहो प्रतिष्ठानों, दुकानों व बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर मास्क का वितरण भी किया गया।

Also Read*deoghar news:अब तक जिले के कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं ठीक:- उपायुक्त*

जागरूकता अभियान के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी  योगेंद्र कुमार द्वारा विभिन्न चौक-चौराहो का भ्रमण कर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों व दुकानदारों को जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया गया। इसके अलावे मौके पर लोगों को सजग और सतर्क रहते हुए कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क व समाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।

Also Read*Pakur News:लॉक डाउन व महंगाई के बावजूद बकरीद की तैयारी जोरों पर*

साथ ही उनके द्वारा दुकानदारों को सख्त निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर सामानों का क्रय करें। साथ हीं उनके द्वारा निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने अपने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे।

Slso Read*Godda News:उपायुक्त के द्वारा जिले से आए सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुनी गई फरियाद*

मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान लेने आता है, उसे बिना सामान दिए लौटा दे और कहें कि मास्क पहनकर हीं आएं तभी सामान मिलेगा। साथ हीं उनके द्वारा सभी लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग अपने दैनिक जीवन में मास्क को शामिल करें एवं घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना न भूलें व दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करें।

Also Read*Godda News:उपायुक्त के द्वारा जिले से आए सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुनी गई फरियाद*

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक है कि हम सभी अपने जीवन में समाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं साफ-सफाई को अहमियत दे। तभी जाकर वास्तव में हम अपने आप को कोरोना नामक इस वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं।

Also Read*Palamu News:अवैध संबंध को लेकर भाई ने की भाई की हत्या*

 आई0ईसी0 कोषांग को वृहत स्तर पर जागरूकता फैलाने की जिम्मेवारी

उपायुक्त  कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने आई0ई0सी0 कोषांग के संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित किया है कि जिला स्तर पर जागरूकता के माध्यम से आमलोगों को जागरूक करते हुए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।

Also Read*Chatra News: चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर को हथियार के साथ किया गिरफ्तार*

ऐसा न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी करें। साथ ही बैनर, पोस्टर व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलवाना सुनिश्चत करें।

Also Read*Pakur News:कोरोना को हराकर 57 मरीज लौटे घर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?