_हरियाली दूत दिनेश साव ने पीएलवी हरेन्द्र राणा एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगाए 151 फलदार पौधे
_वर्ष 2008 से दिनेश ने 18000 पौधे लगाए हैं , प्रशासन ने दी हरियाली दूत की उपाधि
हजारीबाग।
हज़ारीबाग़ जिले के चौपारण प्रखंड स्थित गोविन्दपुर में दिनेश साव ने पीएलवी हरेन्द्र कुमार राणा एवं ग्रामीणों के सहयोग से 151 विभिन्न प्रकार के प्रजाति के फलदार पौधे लगाए हैं , जिसमें आम एवं कटहल शामिल हैं। इस सम्बंध में दिनेश साव ने कहा कि सभी लोगों को अपने जीवनकाल में कम से कम एक फलदार पौधे लगाने की जरूरत है , ताकि क्षेत्र में हरियाली के साथ – साथ लोगों को शुद्ध वातावरण मिल सके । वहीं पीएलवी हरेन्द्र राणा ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर जीवन जीने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है । प्रकृति की सुंदरता के साथ – साथ वृक्ष वानस्पतिक संतुलन बनाए रखने में बेहद कारगर है , पौधरोपण हमारी औपचारिकता ही नहीं बल्कि यह हमारी जरूरत है । वहीं मुखिया दिनेश यादव ने कहा कि वृक्ष है तो जल है , जल है तो कल है , इसलिए पेड़ – पौधे की महत्ता को सभी लोगों को समझने की जरूरत है। इस मौके पर समाजसेवी नकुल रजक , संजीव सिंह , बसंत सिंह , रंजन सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।