*Godda News:सभी प्रवासी मजदूर से अपील होम क्वॉरेंटाइन में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें :- उपायुक्त*
-कुल 12 मे से 12 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन मे
-सभी प्रवासी मजदूर से अपील होम क्वॉरेंटाइन में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें :- उपायुक्त
गोड्डा।
आज 28 जुलाई सीमावर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल 12 प्रवासी मजदूरों को गोड्डा कॉलेज गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया ।अन्य राज्य से आए श्रमिकों का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया।
Also Read*Godda News:जिले में आज 7 नये कोरोना पॉजिटिव कि पुष्टि: उपायुक्त*
सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया तथा श्रमिकों को होम क्वॉरेंटाइन हेतु उनके घरों मे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 14 दिनों तक घरों में रहने की सलाह दी गई।
Also Read*Pakur News:लॉक डाउन व महंगाई के बावजूद बकरीद की तैयारी जोरों पर*
श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उनके हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई।
Also Read*Godda News:नए उप विकास आयुक्त के रूप में अंजना यादव ने संभाला अपना पदभार*