*Godda News:वाहन लूट कांड में शामिल देवघर के चार अपराधी गिरफ्तार*

वाहन लूट कांड में शामिल देवघर के चार अपराधी गिरफ्तार
– लूटी गई वाहन समेत घटना को अंजाम देने में अपराधियों द्वारा प्रयुक्त मारुति वाहन बरामद

– गिरफ्तार चारों अपराधी देवघर जिला के रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा गांव के हैं निवासी

गोड्डा।
जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र से 1 जुलाई की रात में एक चारपहिया वाहन की छिनतई का उद्भेदन पुलिस ने 5 दिन के अंदर ही कर दिया है। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस ने लूटे गए वाहन को बरामद करने के साथ ही घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों गिरफ्तार अपराधी देवघर जिला के रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने के क्रम में अपराधियों ने जिस मारुति वैन का उपयोग किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने सोमवार को पत्रकारों को दी।

Also Read:*Godda News:उपायुक्त किरण पासी ने जिलेवासियों से कि अपील, कहा भगवान भोलेनाथ के दर्शन ,पूजन ,जलाभिषेक को अपने-अपने घरों में रहकर करें*

वाहन लूट की घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के निर्देश पर गोड्डा के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा संकलन किए गए गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिला के रिखिया से अप्राथमिकी अभियुक्त
जितेन्द्र प्रसाद राय (20), पिता नागेश्वर सिकंदर, साकिन चितोलोढीया, थाना कुंडा, वर्तमान पता साकिन बंधा,

थाना रिखिया, पुष्पक सिंह ( 19), पिता गोपाल सिंह, कुन्दन कुमार तुरी(19), पिता दिलीप तुरी एवं मिथिलेश कुमार(19), पिता राजेश कुमार गुप्ता, सभी साकिन बंधा, थाना रिखिया, जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के निशानदेही पर डकैती काण्ड में प्रयुक्त मारुति वैन बिना नंबर का सिल्वर रंग का एवं डकैती काण्ड में लूटी गई मारुति स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग, जिसका नम्बर-जेएच- 01सीटी-5446 को देवघर से बरामद कर लिया गया।

Also Read-*Godda News: बिजली चोरी के आरोप में दो पर प्राथमिकी दर्ज*

घटनास्थल से एक फ़ीट का लोहे का रॉड बरामद किया गया, जिससे वादी को डरा धमका कर कार, रुपये, मोबाइल एवं एटीएम लूटा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र प्रसाद राय और पुष्पक सिंह दोनों अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रह चुका है एवं जेल भी जा चुका है। दोनों अभियुक्त कुंडा थाना कांड संख्या 198/19, दिनांक 14.10.2019, धारा 392 में जेल जा चुका है।
एसपी श्री रमेश ने बताया कि इस कांड में शामिल दो तीन अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Also Read*Godda News:अवैध खनन की सूचना पुलिस को दें – अवैध बालू खनन में संलग्न व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा*

कौन-कौन थे विशेष टीम में शामिल:

इस कांड के उद्भेदन के लिए एसपी द्वारा गठित विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, पोड़ैयाहाट प्रभाग के पुलिस निरीक्षक विनोद सिंह, पोड़ैयाहाट के थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे।

Also Read:-*Godda News:बसंतराय के मजदूर की भागलपुर में तीन मंजिला इमारत से गिरने से मौत*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?