*Godda News:ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत*

ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

– ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, करीब 9 घंटे के बाद शुरू हुई वाहनों की आवाजाही

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा।

महागामा- एकचारी मुख्य मार्ग पर श्रीमतपुर मदरसा के समीप एलपी ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार 50 वर्षीय मोहम्मद रफीक की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जाती है।

Also Read-*Godda News:लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी विभागीय कार्रवाई*

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रफीक आटा पिसाने श्रीमतपुर जा रहे थे। इसी दौरान मदरसा के समीप सामने से आ रहे एलपी ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी मृत्यु हो गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे एलपी ट्रक को खदेड़ कर कसबा गांव के समीप पकडा गया ।

Also Read-*Godda News:धमनी बाजार को बनाया गया कंटेनमेंट जोन – 70 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल*

आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक व उप चालक की जमकर धुनाई कर दी और उसे बंधक बना लिया। इस दौरान एलपी ट्रक के चक्का का हवा भी निकाल दिया गया ।इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क के बीचोबीच शव को रखकर जाम कर दिया।

Also Read-*Godda News:गोड्डा में मिला और तीन कोरोना संक्रमित*

घटना की सूचना मिलते ही महागामा पुलिस दल बल के साथ पहुंची तथा आक्रोशित लोगों एवं परिजनों को समझाने -बुझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।

Also Read-*Godda News:इंटरमीडिएट में भी जिओ एकेडमी का जलवा बरकरार*

परिजनों की मांग थी कि वाहन मालिक से पांच लाख का मुआवजा दिलाया जाए। वार्ता नहीं होने के उपरांत पुलिस वापस चली गईं।
कुछ देर के बाद अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और प्रशासन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को करीब 9 घंटे बाद समाप्त कराया गया।

Also Read-*Godda News:एसपी के आदेश पर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई सतर्कता*

पुलिस ने दोपहर करीब 2 बजे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेजा। रोड़ जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें सड़क के दोनों ओर लग गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Also Read-*Godda News:पथरगामा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकानों को कराया गया बंद*

अंचलाधिकारी ने मृतक की विधवा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने और वृद्धा पेंशन के अलावे आपदा राहत कोष से 20 हजार रुपये दिलाने का आश्वासन दिए।

Also Read-*Godda News:सेवरोन फाउंडेशन के सदस्य द्वारा चिकनिया में वृक्षारोपण किया गया*

घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे 6 बच्चे छोड़ गए हैं। परिवार में कमाऊ एकमात्र सदस्य था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?