*Godda News-ठाकुरगंगटी के मृतक लिपिक के परिजनों को दी गई सहायता राशि*

ठाकुरगंगटी के मृतक लिपिक के परिजनों को दी गई सहायता राशि

गोड्डा।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे ठाकुरगंगटी अंचल कार्यालय के मृतक लिपिक श्यामसुंदर शाह के श्राद्ध कर्म के लिए झारखंड अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ द्वारा ‘साथी हाथ बढ़ाना ‘ कार्यक्रम के तहत अंशदान एकत्रित कर उनकी पत्नी एवं पुत्र को मंगलवार को 76 हजार रुपए सहयोग किया गया। एकत्रित अंशदान में उपायुक्त ने 10 हजार रुपए एवं उप विकास आयुक्त ने 5 हजार रुपये सहयोग किया है।

Also Read:-*Godda News:गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – महागामा में विस्फोटक सामान लदा ट्रक जप्त -चालक फरार, धराया*

मालूम हो कि 6 जुलाई 2020 की शाम अंचल कार्यालय ठाकुरगंगटी के लिपिक श्यामसुंदर साह का निधन हो गया था। स्व श्याम सुंदर साह लंबी अवधि से बीमार चल रहे थे, जिस कारण उनके परिवार वालों के समक्ष आर्थिक तंगी थी। श्राद्ध आदि कार्यक्रम के लिए झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, समाहरणालय संवर्ग ने श्याम सुंदर साह के परिवार को तत्काल आर्थिक सहयोग हेतु स्वेच्छा से अंशदान देने का निर्णय लिया तथा साथी हाथ बढ़ाना कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके तहत संवर्ग की तरफ से 61 हज़ार तथा उपायुक्त के द्वारा 10 हज़ार एवं उपविकास आयुक्त के द्वारा 5 हज़ार का अंशदान किया गया।

Also Read*Godda News:कोरोना से जंग जीतने वाले 5 मरीजों को दी गई विदाई*

14 जुलाई को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त किरण कुमारी पासी के द्वारा स्वर्गीय साह की पत्नी शांति देवी एवं पुत्र प्रिंस कुमार को उक्त सहयोग राशि 76 हज़ार 5 रुपये सौंपी गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती पासी ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्व श्यामसुंदर साह का जो भी बकाया और पेंशन आदि है, उसे जल्द निपटाने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया गया है।

Also Read*Godda News:ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी*

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नजारत उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संघ अध्यक्ष शितलाल सोरेन, ज़िला मंत्री मुजाहिदुल इस्लाम, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, उप जिला मंत्री रविशंकर कुमार, अनूप बेसरा, सीमा कुमारी, निरंजन कुमार, अनंत रामदास, राजीव लोचन, संदीप टुडू आदि मौजूद थे।

Also Read*Dumka News:मछली गाड़ी लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?