*Godda News:सेकंड जिला टॉपर को नव प्रभात स्कूल ने किया सम्मानित*
सेकंड जिला टॉपर को नव प्रभात स्कूल ने किया सम्मानित
गोड्डा।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रकाशित दसवीं कक्षा के रिजल्ट में नव प्रभात मिशन स्कूल, गोड्डा के छात्र-छात्राओं ने आशा से अच्छा प्रदर्शन किया है। परीक्षा में कुल 34 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 26 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 8 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में पास किया है।
Also Read-*Godda News:प्रधानमंत्री का विजन है आत्मनिर्भर भारत अभियान: राजीव*
खास उपलब्धि यह है कि सेकंड जिला टॉपर लक्ष्मी कुमारी नव प्रभात मिशन स्कूल की ही छात्रा है।
प्रथम श्रेणी से पास करने वाले इस स्कूल के सभी बच्चों ने ए+ मार्क्स सभी विषयों में लाया है। लक्ष्मी कुमारी ने 94.60 फीसदी,रूपा भारती ने 90.70, शिवम कुमार राज 88.60 फीसदी के साथ आलिया, अदनान, आशीष, आशीष शर्मा, गुरु सहाय, संतोष कुमार, चंद्रप्रकाश, शमीम, सूफी, समीक्षा, प्रीति, स्मृति राज इत्यादि के साथ सभी बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।
Also Read-*Godda News:कोरोना संक्रमित मिलने पर वार्ड 6 में करवाया गया सैनिटाइज*
इस तरह का अच्छा परिणाम बच्चों के लगन, कठिन परिश्रम, नियमित स्कूल आने के साथ विद्वान शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को निःस्वार्थ भाव से अपना बच्चा समझकर शिक्षा देने के कारण ही संभव हो पाया।