*Godda News:प्रधानमंत्री का विजन है आत्मनिर्भर भारत अभियान: राजीव*

प्रधानमंत्री का विजन है आत्मनिर्भर भारत अभियान: राजीव

गोड्डा।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा है कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना की त्रासदी के काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत एक विजन है, जो भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।

Also Read-*Godda News:कोरोना संक्रमित मिलने पर वार्ड 6 में करवाया गया सैनिटाइज*

आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की डेढ़ महीने में ही मोदी सरकार इस विचार को सरजमीन पर उतारने के लिए काफी आगे बढ़ी है और अब इसके सकारात्मक परिणाम भी जमीन पर दिखने लगे हैं।

 

जिलाअध्यक्ष मनोनीत होने के बाद शुक्रवार को अपने प्रथम संवाददाता सम्मेलन में श्री मेहता ने कहा कि आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत समाज के अंतिम श्रेणी के लोगों से लेकर उद्योग जगत के लिए पैकेज की घोषणा की गई है। यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत को आगे रखे हुए हैं बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है।

 

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए तीन लाख करोड़ रुपए के कोलेटरल फ्री लोन की घोषणा की गई थी। 1 जुलाई तक एमएसइएमएस और अन्य व्यवसायों की 30 लाख से अधिक इकाइयों को आपात कालीन क्रेडिट लाइन योजना के तहत 1.10 लाख करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं।

श्री मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपए की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। इसके तहत प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की अग्रिम किस्त किसानों के खाते में जमा की गई। महिला जन धन खाताधारकों के एकाउंट में 500-500 रुपए की तीन किस्त डाली गई। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मुरारी चौबे एवं कृष्ण कन्हैया भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?