*Godda News:पथरगामा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकानों को कराया गया बंद*
पथरगामा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकानों को कराया गया बंद
– अस्पताल की सफाई कर्मी महिला के कोरोना संक्रमित होने से अस्पताल को कराया गया सैनिटाइज
– बढ़ाई गई प्रशासनिक सक्रियता
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
प्रखंड मुख्यालय, पथरगामा में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गई है। आम लोग सतर्क हो गए हैं। एहतियात के तौर पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद करा दिया गया है।
Also Read-*Godda News:सेवरोन फाउंडेशन के सदस्य द्वारा चिकनिया में वृक्षारोपण किया गया*
शुक्रवार को एक 30 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है। महिला में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद उसे एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है। हालांकि महिला जाना नहीं चाह रही थी। लेकिन प्रशासन और पुलिस बल ने उसे किसी तरह एम्बुलेंस पर चढ़ाकर गोड्डा भेजा।
संक्रमित महिला घाट पथरगामा के शांति नगर मोहल्ला की रहने वाली है। महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि की खबर फैलते ही मोहल्ले में डर का माहौल है। वहीं प्रशासन सतर्क हो गया है।
प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सक्रियता बढ़ा दी गई है। सीओ राजू कमल, बीडीओ वासुदेव प्रसाद और थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने मोहल्ले का दौरा कर जायज लिया है। मोहल्ले को बांस बल्ला लगाकर सील कर दिया गया है।
वहीं प्रशासन ने पथरगामा के सभी दुकानों को अगले आदेश तक बंद करा दिया है। लेकिन जरूरी दुकानें खुली रहेगी। चिकित्सा प्रभारी डा आरके पासवान ने बताया कि महिला पथरगामा अस्पताल में सफाई कर्मी के रूप में काम करती है।
पांच दिन पहले पथरगामा अस्पताल में लगे जांच कैंप में महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए धनबाद भेजा गया था। जहां से महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सफाई कर्मी महिला के पॉजिटिव निकालने से पूरे अस्पताल को सैनेटाइज किया गया है। मोहल्ले को भी सैनेटाइज किया जाएगा।बताया कि अभी आम रोगियों के लिए अस्पताल आने के लिए मनाही की गई है।
One thought on “*Godda News:पथरगामा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकानों को कराया गया बंद*”