*Godda News:पथरगामा बालिका उच्च विद्यालय की 50 छात्रा प्रथम श्रेणी से पास*
पथरगामा बालिका उच्च विद्यालय की 50 छात्रा प्रथम श्रेणी से पास
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
बालिका उच्च विद्यालय, पथरगामा की छात्राओं ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया। सात छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा आसमा रानी ने 459 अंक यानि 91 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल टॉपर हुई।
Also Read-*Godda News:गोड्डा में आज कोरोना के 6 मामले की पुष्टि*
वहीं स्कूल की अन्य छात्रा छोटी कुमारी 433, अंबे कुमारी 420, काव्या कुमारी 420 अंक, अंकिता कुमारी 411, राज नंदनी कुमारी को 406 अंक प्राप्त हुआ है। वहीं मोहनी कुमारी, पायल कुमारी, निकिता कुमारी, अनु कुमारी, रोशनी कुमारी आदि का भी रिजल्ट उत्कृष्ट रहा है।
Also Read-*Godda News:पत्रकारों एवं हॉकर्स की हुई कोरोना जांच*
इस संदर्भ में बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मिली कुमारी ने बताया कि पिछले साल से इस वर्ष स्कूल का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है ।उन्होंने जानकारी दी कि बालिका उच्च विद्यालय से 300 छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरी थी जिसमें 50 छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास की है। 84 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से एवं 46 छात्राएं तृतीय श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास की है। प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी ।
Also Read-*Godda News:पल्लवी बनी पथरगामा प्रखंड टॉपर*