*Godda News:महागामा में दूसरा कंटेनमेंट जोन बना शिक्षक कालोनी*

महागामा में दूसरा कंटेनमेंट जोन बना शिक्षक कालोनी

महागामा ।

प्रखंड अंतर्गत पंचायत दक्षिणी के शिक्षक कालोनी में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण शिक्षक कालोनी, महागामा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।

Also Read-*Godda News:बारिश से खिले किसानों के चेहरे*

हालांकि टीचर कॉलोनी का जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित है, वह ठाकुर गंगटी के हरीदेवी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। संक्रमित चिकित्सक के घर के एरिया को सील किया गया है।

Also Read-*Godda News:महागामा लाल मैदान के खेल मैदान से होकर वाहन एफसीआई की गाड़ी जाने के कारण हुई जर्जर*

जिसकी चौहद्दी उत्तर मेन रोड दानी ऑटो पार्ट्स, दक्षिण हरिनचारा रोड, पूरब में कन्या प्राथमिक विद्यालय, महागामा पश्चिम ,गोनिया मौजा निर्धारित किया गया है। उल्लिखित इलाके को बफर जोन बनाया गया है ।

Also Read-*Godda News:महागामा लाल मैदान के खेल मैदान से होकर वाहन एफसीआई की गाड़ी जाने के कारण हुई जर्जर*

संक्रमित के घर के आसपास 200 मीटर के क्षेत्रफल को केंटेनमेंट जोन बनाया गया है।साथ ही लोगों का प्रवेश निषेध वर्जित किया गया। साथ ही शिक्षक कॉलोनी महागामा के विभिन्न प्रवेश व निकासी पथ को सील कर बेरकेटिंग करते हुए वहां पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किए जाने का आदेश एसडीओ के द्वारा दिया गया है।

Also Read-*Godda News: महागामा प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में लगे ताले नहीं हो पाई तीसरी सोमवारी भी पूजा*

वहीं कोविड-19 के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लागू है। इस मौके पर महागामा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास रजक, पंचायत सचिव विजय कुमार ठाकुर,जेई सहित अन्य थे।

Also Read-*Godda News:महागामा के कंटेनमेंट जोन के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित – आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी प्रशासनिक आदेश का नहीं हो रहा है पालन – पानी के लिए भी तरस रहे कंटेनमेंट जोन के नागरिक*

मालूम हो कि महागामा प्रखंड क्षेत्र में कोरोनावायरस के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक पंचायत सेवक भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?