*Godda News:महागामा लाल मैदान के खेल मैदान से होकर वाहन एफसीआई की गाड़ी जाने के कारण हुई जर्जर*
महागामा लाल मैदान के खेल मैदान से होकर वाहन एफसीआई की गाड़ी जाने के कारण हुई जर्जर
शंकर सुमन की रिपोर्ट
महागामा प्रखंड क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के सामने लाल मैदान में एफसीआई गोदाम वाहन के आने-जाने से पूरी तरह से खेल मैदान जर्जर हो गया है, जिसके लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखी जा रही है, इस बाबत ग्रामीण राजू कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, रंजीत कुमार यादव, विनोद कुमार, अशोक कुमार ने बताया कि जबसे अनुमंडल कार्यालय बना है, ठीक उसके बगल में एफसीआई गोदाम बनी है,
Also Read*Godda News: महागामा प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में लगे ताले नहीं हो पाई दूसरी सोमवारी भी पूजा*
एफसीआई गोदाम में अनाज उतारने के लिए बड़ी-बड़ी वाहन का परिचालन रोजाना हो रहा है, वही वाहन अनाज लेकर गोदाम , खेल मैदान के बीच से चला जाता है ,जिसके कारण सभी जगह मिट्टी उखड़ गई हैं, एवं काफी जर्जर हो गई है ,जिसके लेकर सुबह शाम जो व्यायाम एवं टहलने के लिए आसपास के लोग आते हैं, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,
ज्ञात हो कि महागामा गोविंदपुर ,मोहनपुर , डुमरिया उर्जानगर सहित अन्य जगहों के लोग खेलकूद एवं टहलने के उद्देश्य लाल मैदान स्थित खेल मैदान पहुंचते हैं, वही स्थानीय ग्रामीण अनुमंडल प्रशासन से मांग करती है कि जल्द से जल्द इसकी सुधि लेकर एफसीआई गोदाम जाने वाली रास्ता का निर्माण किया जाय ,ताकि आम जनों को लाभ मिल सके।
Also Read*Godda News:डीसी एवं एसी ने बढ़ौना गांव के कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण*