*Godda News:महागामा : कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*

महागामा : कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा।

महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च महागामा थाना से होकर बसुवा चौक, केंचुआ चौक तक गई । इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से मास्क पहने की अपील की।

Also Read-*Godda News:ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत*

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगी। मास्क नहीं पहनने पर फाइन भी भरना होगा।

Also Read-*Godda News:लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी विभागीय कार्रवाई*

महागामा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से एतियात बरतने की अपील की गई । साथ ही सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी दी गई।
लोगों से अपील किया गया कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। अगर जरूरी हो तभी निकले।

Also Read-*Godda News:धमनी बाजार को बनाया गया कंटेनमेंट जोन – 70 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल*

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।
कहा कि महागामा कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुका है।कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए इस चेन को तोड़ने के लिए सभी लोगों को एहतियात बरतनी होगी। तभी हम लोग कोरोना को मात दे पाएंगे।

Also Read-*Godda News:गोड्डा में मिला और तीन कोरोना संक्रमित*

इसलिए आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि सरकार के दिशा -निर्देश का पालन करें। मौके पर अनुमंडल अधिकारी हरिवंश पंडित, पुलिस निरीक्षक पंकज झा, अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश के अलावे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल साथ चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?