*Godda News:इस साल नाग पूजा पर कन्हवारा में नहीं लगेगा मेला*

इस साल नाग पूजा पर कन्हवारा में नहीं लगेगा मेला
– वार्षिक नाग पूजा का समापन समारोह 7 को

गोड्डा।

आद्रा नक्षत्र प्रारंभ होने के साथ ही सदर प्रखंड के कन्हवारा गांव में नाग पूजा प्रारंभ हो गया है। 15 दिनों तक चलने वाले वार्षिक नाग पूजा का समापन 7 जुलाई को होगा। लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस साल नाग पूजा के समापन समारोह के अवसर पर गांव में मेला नहीं लगेगा।

यह जानकारी नाग मंदिर के प्रधान पुजारी अशोक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हर साल आद्रा नक्षत्र शुरू होने के साथ ही कन्हवारा गांव में नाग पूजा प्रारंभ होता है , जो भर आद्रा नक्षत्र तक चलता है। पुनर्वसु नक्षत्र के पहले दिन नाग पूजा का समापन होता है।

प्रधान पुजारी श्री सिंह ने बताया कि उनके आवास पर नाग पूजा का आयोजन चार पीढ़ियों से होता आ रहा है। उनके छरदादा ने
कन्हवारा में नाग पूजा की शुरुआत की थी, जो परंपरागत रूप से चल रहा है। मान्यता है कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को नाग थान लाने पर एवं यहां का जल पिलाने पर वह ठीक हो जाता है ।

Also Read-*Godda News:और दो कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि*

वार्षिक नाग पूजा पखवारा के दौरान पूजन अर्चन के लिए आसपास के गांव के साथ ही जिला मुख्यालय से भी प्रतिदिन भक्त पहुंच रहे हैं। भक्तों की आस्था के समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग कोई मायने नहीं रख रहा है। नाग पूजा के समापन के दिन भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है। मौके पर गांव में मेला भी लगता है। लेकिन इस बार कोरोनावायरस के कहर के कारण भीड़ से बचने की कोशिश की जा रही है। इसी कोशिश के कारण इस बार मेला का आयोजन नहीं होगा। प्रधान पुजारी श्री सिंह ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि समापन समारोह के दिन ज्यादा भीड़ नहीं उमड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?