जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लगातार बढ़ोतरी के क्रम में चार कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि उपायुक्त भोर सिंह यादव ने करते हुए आज शाम यहां बताया की जिले में अब तक कुल 59 मरीज जिले में सक्रिय है वही सिविल सर्जन शिवप्रसाद मिश्रा ने बताया कि सदर अस्पताल गोड्डा के ट्रूनेट मशीन से दो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के अलावा एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि सदर अस्पताल महगामा में जांच के क्रम में पाई गई है जबकि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट साहिबगंज जिले से ट्रनेट जांच के क्रम में प्राप्त हुई है l ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में अब तक 96 मरीज कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित पाए गए हैं l जिसमें 35 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं एवं दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की की मौत हो चुकी है। वर्तमान समय में जिले में कुल 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज केस सक्रिय है lउपायुक्त भोर सिंह यादव ने जिलावासियों से अपील कर कंटेनमेंट जोन में अपने घरों में रहने तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के साथ-साथ आवश्यक रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है ।