*Godda News:गोड्डा में दो और कोरोना संक्रमित की पुष्टि*
गोड्डा में दो और कोरोना संक्रमित की पुष्टि
अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि जिले मे शनिवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक मरीज के संक्रमण की पुष्टि जांच गिरिडीह जिले में ट्रुनेट जांच के क्रम में पाई गई है।
Also Read-*Godda News:आउटडोर सेवा बंद, सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू*
वहीं दूसरे मरीज की जांच गोड्डा स्थित सदर अस्पताल में ट्रुनेट जांच में पाई गई है।
ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में अब तक 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं एवं दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की की मौत हो चुकी है।
Also Read-*Godda News:कीटनाशक दवा खाकर की आत्महत्या*
वर्तमान समय में जिले में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज के केस सक्रिय हैं।
उपायुक्त श्री यादव के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कंटेनमेंट जोन में अपने घरों में ही रहें एवं अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। मास्क पहनें।
Also Read-*Godda News:थाना दिवस पर भूमि संबंधी समस्याओं का किया गया निपटारा*
साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।अपने को सुरक्षित रखें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आज जिन दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है, मैं कहां के रहने वाले हैं।
Also Read-*Godda News:महागामा : कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*
और न इस बात की जानकारी दी गई है कि इन दो संक्रमित मरीजों के कारण किस एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है या जाएगा।
वैसे पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को शाम में बसंतराय प्रखंड के पचुआकिता गांव से सरकारी एंबुलेंस के द्वारा कोरोना के संदिग्ध मरीज को कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया है।
Also Read-*Godda News:ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत*
मिली जानकारी के अनुसार, यह संदिग्ध मरीज भागलपुर में काम करता था एवं करीब एक सप्ताह पूर्व गांव लौटा था। बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत होने के कारण एक स्थानीय चिकित्सक की सलाह पर उसने 2 दिन पूर्व कोरोना जांच करवाया था।
Also Read-*Godda News:लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी विभागीय कार्रवाई*