*Godda News:गोड्डा में मिला और तीन कोरोना संक्रमित*
गोड्डा में मिला और तीन कोरोना संक्रमित
– कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 37
– 18 हुए ठीक, 2 की मौत
– फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17
गोड्डा।
उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि गोड्डा जिले मे आज 17 जुलाई को 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। सिविल सर्जन के द्वारा जिले से कोरोना जांच हेतु भेजे गए सैंपल में एक कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पीएमसीएच धनबाद से एवं 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी ट्रुनेट जांच से मिली है।
Also Read-*Godda News:इंटरमीडिएट में भी जिओ एकेडमी का जलवा बरकरार*
बताया जाता है कि आज मिले तीन संक्रमित मरीजों में से एक जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी का, दूसरा प्रखंड मुख्यालय पथरगामा का एवं तीसरा सुंदर पहाड़ी प्रखंड के धमनी गांव का है।
Also Read-*Godda News:एसपी के आदेश पर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई सतर्कता*
ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में अब तक 37 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिसमें 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं एवं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की की मौत हो चुकी है।
Also Read-*Godda News:अपने और अपने परिवार के खातिर तंबाकू एवं पान मसाले का सेवन न करें: उपायुक्त*
वर्तमान समय में जिले में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज केस सक्रिय हैं।
उपायुक्त श्री यादव के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कंटेनमेंट जोन में अपने घरों में ही रहें एवं अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले।
Also Read-*Godda News:एसपी का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव*